मनोज मिश्रेकर, खैरागढ़। बड़ा होकर कोई कैसा इंसान बनेगा इसका फैसला जन्म से नहीं बल्कि समाज और परिवार के भीतर मिलने वाली सीख व परवरिश पर ही निर्भर करता है. और जब समाज ही संवेदनहीन हो जाए तो फिर किसी के अच्छा नागरिक बनने की उम्मीद फिर कैसे की जाए. राजनांदगांव जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दुर्घटनाग्रस्त की मदद करने की बजाय पूरे गांव ने ही लूट-पाट शुरु कर दी.

मामला राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ का है. यहां स्थित राजन गांव के पास गुरुवार को एक हादसा हो गया. राजनांदगांव से आ रही मुर्गियों से भरी गाड़ी बढ़ाई टोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने न तो गाड़ी को सीधी किया और न ही ड्राइवर-हेल्पर की सहायता ही की बल्कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पर हमला कर दिया और जालियों को तोड़ते हुए मुर्गियों को लूटने में ही लग गए. जिसके हाथ में जितनी मुर्गियां आई उसने उतनी मुर्गियां समेटी और वहां से फरार हो गए.

हालांकि बताया जा रहा है गाड़ी के ड्रायवर और हेल्पर दोनों सुरक्षित हैं, उन्हें दुर्घटना में मामूली चोंट आई है.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5g9wS8ramlM[/embedyt]