रायपुर। सरकार का दबाव प्रशासन पर कितना है ये आज राजधानी में भाजपा में अनशन के दौरान देखने को मिला. भाजपा ने आज एक दिन का उपवास कार्यक्रम रखा है. लेकिन उपवास पर बैंठने के लिए भाजपा ने बजाए धरना स्थल या अन्य किसी जगह को छोड़कर राजधानी के सबसे व्यस्तम मार्ग मोतीबाग को चुना. मोतीबाग रास्ते में भाजपाई लंबा पंडाल लगाकर अनशन पर बैठें.

इसका नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने मोतीबाग रास्ते को एक तरह से बंद कर वन-वे कर दिया. असर ट्रैफिक पर और मोतीबाग में सुबस लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी. कांग्रेस ने लेकर भाजपा पर निशाना साधा. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा, कि ये भाजपा की मनमानी है. सरकारी दबाव में भाजपाई कुछ भी कर रहे हैं. उन्हें आम जनता की सुविधा से कोई मतलब नहीं. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा, कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. हमने कहीं भी कोई रास्ता बंद नहीं किया है. प्रशासन से मिली अनुमति के बाद ही हम मोतीबाग में अनशन पर बैठें.