पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद के दो व्यवसाईयों को जिला प्रशासन की बात नहीं मानना भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया है.

पुलिस के अनुसार एएसपी सुखनंदन राठौर, एसडीएम जेआर चौरसिया, तहसीलदार आरके साहू, नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान, पालिका सीएमओ संध्या वर्मा और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आरके साहू पट्रोलिंग स्टॉफ के साथ नगर में दुकानों को बंद करने की समझाईश दी. इसी दौरान तिरंगा चौक पर सत्यम क्लाथ के संचालक महेन्द्र कुमार पारख और मुख्य बाजार स्थित कंसारी बर्तन दुकान के संचालक परमानंद कंसारी को भी दुकान बंद करने के लिए कहा गया लेकिन दोनों दुकानदारों प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए अपनी दुकान बंद नहीं की.

दोनों दुकानदारों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में धारा 144 का उल्लंघन करने पर भादवि की धारा 188 के तहत मामला पंजीबद्ध कर किया गया है. इसके अलावा बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर 12 अऩ्य लोगों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस विश्व व्यापी संकट है जिसे हराने के लिए शासन प्रशासन के साथ आम लोगों की सहभागिता से इस संकट को रोका जा सकता है. केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए है जिनका कड़ाई से पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है, निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी.