रायपुर। लोकसभा चुनाव 2014 में 11 में से 10 सीटें जीतने वाली भाजपा 2019 में क्या अपनी जीत बरकार रख पाएगी? इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बीते चुनाव में भाजपा को जिस सीट में हार मिली थी इस बार कोशिश है कि वहां जीतकर 11 में 11 का लक्ष्य हासिल करे. दुर्ग ही एक ऐसी सीट जहां से कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू सरोज पाण्डेय को हराकर चुनाव जीते थे. लेकिन अब सरोज पाण्डेय राज्यसभा सदस्य हैं. मतलब 2019 में दुर्ग से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर पार्टी में कई नामों की चर्चा है.

पार्टी के सूत्र बताते हैं कि दुर्ग लोकसभा सीट से सबसे मजबूत चेहरा प्रेम प्रकाश पाण्डेय हैं. पार्टी के आंतरिक सर्वे में प्रेम प्रकाश पाण्डेय का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है. लेकिन पार्टी के ही सूत्र बताते हैं डॉ. रमन सिंह चाहते हैं कि विजय बघेल उम्मीदवार हो तो सरोज पाण्डेय वीरेन्द्र साहू को प्रत्याशी के तौर पर देखना चाहती हैं. हालांकि यह सब पार्टी के भीतर अलग-अलग नेताओं-कार्यकर्ताओं की राय के मुताबिक है.

लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि दुर्ग-भिलाई के बीच शहरी मतदाताओं की संख्या अधिक है.  ऐसे में जो सर्वें रिपोर्ट आई है उसमें प्रेम प्रकाश पाण्डेय भाजपा में शहरी जनता की पहली पसंद हैं. मतलब 9 लाख शहरी मतदाताओं के बीच भाजपा के सबसे मजबूत उम्मीदवार प्रेमप्रकाश पाण्डेय का होना बताया जा रहा है. वैसे ग्रमीण क्षेत्रों में खास तौर पर बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा सीटों में प्रेम प्रकाश पाण्डेय के समर्थकों और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा फौज भी है जो उन्हें सर्वें में काफी आगे रखता है.