चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में प्रदेश की लोकसभा सीट से भाजपा सांसद लखन लाल साहू भी फंसे हैं. जिसके बाद सूबे की राजनीति भी गर्म हो गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. सीएम ने चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल को भाजपा की संस्कृति बताते हुए कहा कि चाहे वो प्रदीप गांधी हो या लखनलाल साहू का स्टिंग कालेधन का इस्तेमाल करना भाजपा की संस्कृति रही है. इस स्टिंग से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो चुका है. सारी चीजें जनता के सामने है और इस बात का जवाब जनता भाजपा को चुनाव में देगी.

आपको बता दें कि टीवी 9 भारतवर्ष के स्टिंग आपरेशन में लखन लाल साहू चुनाव में 15 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कबूल करते हुए कैद हुए थे. वहीं साल 2005 में भाजपा से सांसद रहे प्रदीप गांधी भी पैसे लेकर सवाल पूछने के एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. साल 2005 में हुए उस स्टिंग ऑपरेशन में 11 सांसद फंसे थे.