रायपुर। भवंस स्कूल बस दुर्घटना के बाद हरकत में आए आरटीओ और पुलिस के ट्रैफिक विभाग द्वारा आज रविवार को दूसरे चरण में 296 स्कूल बसों की जांच की गई. स्कूल बसों की जांच के दौरान 93 बसों में कई तरह की त्रुटियां मिली. जिन स्कूल की बसों में त्रुटियां पाई गई उन पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना राशि की वसूली की गई.
पहले चरण में 1 जुलाई को जिन स्कूलों की बसे चेकिंग के लिए नहीं पहुंची थी आज उन स्कूलों की बसों को पुलिस लाइन लाया गया. जहां सभी स्कूल बसों की जांच के दौरान स्कूल बसों की जांच की गई. इस दौरान 5 गाड़ियां बगैर परमिट के मिली जिन पर 16 हजार का जुर्माना लगाया गया. बगैर फिटनेस सर्टिफिकेट के 4 गाड़िया बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का कार्य कर रही थीं. जिन पर 10 हजार का जुर्माना वसूला गया. वहीं 33 बस ड्रायवर ऐसे मिले जिनके पास लायसेंस ही नहीं था उन पर 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं 17 वाहन चालक और परिचालक बगैर वर्दी के पहुंचे जिन पर 12 हजार रुपए का राशि का जुर्माना लगाया गया उधर 1 बस बगैर पाल्यूशन सर्टिफिकेट के मिली जिससे 15 सौ रुपये वसूला गया. वहीं 33 गाड़ियां में अन्य कई तरह की खामियां मिली जिनके ऊपर 33 हजार का जुर्माना वसूला गया.
स्कूल बसों की जो जांच की गई उसके प्रमुख बिंदु गाड़ी के ब्रेक हार्न सहित सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किए गए नार्म्स की पड़ताल करना था. इस दौरान बसों में एक खास तरह का स्टीकर चिपकाया गया. वहीं बस ड्रायवरों की फिटनेस की भी डाक्टरों द्वारा जांच की गई. आरटीओ द्वारा दोनों चरणों में अब तक 451 वाहनों की जांच पूरी कर ली गई है. आरटीओ अधिकारी का कहना है कि इसके बाद जिन स्कूलों की गाड़ियां जांच के लिए नहीं पहुंची थी अब उन गाड़ियों पर सड़क में ही कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि इसके पहले 1 जुलाई को 155 गाड़ियों की जांच की गई थी जिसमें 62 वाहनों में कई तरह की खामियां मिली थी. जिस पर 51 हजार रुपए का समन शुल्क लगाया गया था वहीं 4 गाड़ियों में स्पीड गवर्नर 80 की स्पीड में सेट था.