रायपुर। बिलासपुर सिंचाई विभाग के तत्कालीन ईई आलोक अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने शिकंजा कस दिया है. ईडी ने अग्रवाल के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है. ईडी ने ईई के खिलाफ 1200 से ज्यादा पेजों की चार्जशीट तैयार की है.
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने जो चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की है उसमें उन्होंने अग्रवाल को 7 साल की सजा और उनकी सारी संपत्ति कुर्क किए जाने की मांग की है. एक छापे के दौरान अग्रवाल और उनके सात साथियों के पास से तकरीबन 16.51 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी. अकेले आलोक अग्रवाल के पास से 7 करोड़ की संपत्ति मिली थी. इस पूरे मामले में आलोक अग्रवाल के अलावा अबराम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अलका अग्रवाल सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है.