नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हावी हो रहे भीड़तंत्र और गाजीपुर में उग्र भीड़ के हिंसा में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. अखिलेश ने सीएम आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी में ऐसी घटनाएं इसलिए हो रही है क्योंकि यहां के सीएम की भाषा हमेशा एक ही होती है, चाहे वे सदन में हों या मंच पर उनकी एक ही भाषा है- ठोक दो. इसलिए कभी पुलिस को समझ नहीं आता कभी जनता को कि ठोकना किसे है.

आपको बता दें कि शनिवार को गाजीपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया था. कांस्टेबल मोदी के जाने के बाद लौट रहे थे इसी दौरान भीड़ ने हमला कर दिया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.