रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इन दिनों विकास की चिड़िया के जरिए रमन सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. बकायदा कांग्रेस की विकास खोजो टीम इसके पीछे काम कर रही है. वह टीम जो इन दिनों विकास की चिड़िया के जरिए सरकार की नकामियों को गिनाने में लगी हई हैं. कांग्रेस ने प्रतीक के तौर पर विकास की चिड़िया के सहारे सरकार के 15 साल के कार्यकाल को निशाना बनाया है. सरकार के 15 साल में हुए 15 बड़े आंदोलन के जरिए रमन सिंह पर तंज कसा है. कांग्रेस की ओर से इस पत्र को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है.
रमन सिंह को लिखे पत्र का कुछ हिस्सा यहां पड़ सकते हैं. बाकी हिस्सा आप नीचे वायरल पत्र में पढ़ सकते हैं.
आदरणीय
रमन सिंह जी
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ
(15 वर्षों से कुर्सी पर विराजमान)
विषय- बरसात के मौसम में पानी की उपलब्धता होते हुए भी देरी के संबंध में
जी हां कुछ इसी अंदाज में कांग्रेस की ओर विकास की चिड़िया छत्तीसगढ़ प्रदेश के नाम से रमन सिंह को रोचक पत्र लिखा गया. पत्र सीएम तक पहुँचा या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया पर यह पत्र खूब वायरल किया जा रहा है. पत्र में सीएम के 15 साल के कार्यों का जिक्र 15 साल के 15 आंदोलनों के साथ किया गया है. इसमें शिक्षाकर्मियों के आंदोलन से लेकर पुलिस आंदोलन, शराबंदी, छात्र आंदोलन तक कुल 15 आंदोलनों का जिक्र है.
इसके साथ-साथ सीएम पर तीखा तंज भी कसा गया है. लिखा गया है कि आपके वनजदार नेतृत्व(आपके स्वयं के वजन के हिसाब से) के चलते आज प्रदेश ने जिन बुलंदियों को छुआ है. उसका प्रत्यक्ष परिणाम आज प्रदेश की सड़कों पर भी दिखाई देता है. इसके अलावा भी बहुत कुछ लिखा गया है. इसमें यह भी लिखा गया है कि आज रायपुर में बारिश बहुत हो रही है, तो आपको देर न करते हुए उसमें से एक चुल्लू लेकर जलमग्न हो जाना चाहिए.
पत्र में और कुछ लिखा वह आप इसमें पड़ सकते हैं..
आपकी विकास की चिड़िया
(15 साल से लापता)