रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाऊस का मुआयना करने के बाद ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमेे वो वहां के कर्मचारियों के साथ नज़र आ रहे हैं. भूपेश बघेल ने ट्वीटर के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीएम हाऊस में लिपाई पोताई का ही काम हो. फर्नीचर और दूसरे सामान बदलने में सरकारी धन का दुरुपयोग न हो.
आखिरकार मुख्यमंत्री निवास खाली हो गया। जायज़ा लेने पहुंचा तो वहां के कर्मचारियों ने भावुक करने वाला स्वागत किया।
मैंने निर्देश दिए हैं कि लिपाई पोताई तो ठीक लेकिन फर्नीचर आदि बदलने में सरकारी धन की कोई फिज़ूलखर्ची न हो। pic.twitter.com/kCb9RFaoXG— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 24, 2019
रमन सिंह ने दो दिन पहले सीएम हाऊस छोड़ा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार सीएम हाऊस पहुंचे. यहां उन्होंने विधायक दल, समेत सचिवालय का निरीक्षण किया. भूपेश बघेल जल्द ही सीएम हाऊस में जाएंगे. सरकार बनने के एक महीने बाद भी भूपेश बघेल पहुना गेस्ट हाऊस में ही रहकर कामकाज कर रहे हैं.