चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर समेत नेशनल हाईवे के सभी मार्गों को खोलने के लिए लगाई जाने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। इस याचिका के खारिज होने से किसानों को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगने से किसानों को उनका रास्ता साफ होने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह भी खत्म हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई इस याचिका में पंजाब के राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर (जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं) अवरोधों को तत्काल हटाने और आम जनता के लिए सुगम यातायात सुनिश्चित करने की बात कही गई थी , लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसमें सुनवाई से ही इनकार कर दिया है।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने कहा कि मामला पहले से ही अदालत के समक्ष लंबित है और वह एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाओं पर विचार नहीं कर सकती। पीठ ने याचिकाकर्ता गौरव लूथरा से कहा कि हम पहले से ही बड़े मुद्दे की जांच कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा आप समाज के विवेक के रक्षक नहीं हैं। बार-बार याचिकाएं दायर न करें। कुछ लोग प्रचार के लिए और कुछ लोग दर्शकों को आकर्षित करने के लिए याचिकाएं दायर कर रहे हैं। हम एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाओं पर विचार नहीं कर सकते।
- बस्तर दशहरा : रथ निर्माण स्थल पर शराब के नशे में घुसकर बिरियानी खाने लगा युवक, कारीगरों ने रस्सी से बांधकर पीटा, देखें Video …
- डॉक्टर की अजीब सलाह, छात्रों से बोले- ‘गांजा बेचो, माफिया बनो और चुनाव लड़ो, हमारी तनख्वाह नहीं आ रही…’ Video Viral
- ‘लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं…’, बागेश्वर जिला चिकित्सालय में बच्चे की मौत मामले में CM धामी का एक्शन, पद से हटाये गये CMS
- MP BJP District Executive: 4 जिलों में कार्यकारिणी की घोषणा, भाजपा ने जारी की लिस्ट, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी
- अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, कहा- मानवता की सेवा और दानशीलता में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी