श्नीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं इस मुठभेड़ में 1 डीएसपी शहीद हो गए हैं और 1 जवान गोली लगने से घायल हुआ है.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के तुरीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. सूचना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने गांव को चारों ओर से घेर कर तलाशी अभियान शुरु किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया वहीं डीएसपी अमन ठाकुर इस मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए.
We pay rich #tributes to our colleague #Martyr #DySP Aman Kumar for his supreme sacrifice made in the line of #duty today at @Kulgam. We stand by his family at this crucial moment. RIP. @JmuKmrPolice @policekulgam pic.twitter.com/vgEKkgp6mm
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 24, 2019
आपको बता दें पुलवामा अटैक के बाद घाटी में सुरक्षाबलों की आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.