श्नीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं इस मुठभेड़ में 1 डीएसपी शहीद हो गए हैं और 1 जवान गोली लगने से घायल हुआ है.

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के तुरीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. सूचना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने गांव को चारों ओर से घेर कर तलाशी अभियान शुरु किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया वहीं डीएसपी अमन ठाकुर इस मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए.


आपको बता दें पुलवामा अटैक के बाद घाटी में सुरक्षाबलों की आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.