रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. प्रदेश में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होना है. लेकिन चुनाव के बीच सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरें बेहद ही चिंताजनक हैं. ना सिर्फ प्रजातंत्र के लिए बल्कि आम आदमी के लिहाज से भी.

दरअसल सोशल मीडिया में प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की तस्वीरें वायरल हो रही है. सबसे पहली तस्वीर हाल ही में IAS की नौकरी छोड़ चुके पूर्व नौकरशाह ओपी चौधरी की तस्वीर लगी हुई सेविंग किट की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई. सेविंग किट में सेविंग क्रीम, आफ्टर शेव लोशन, कंघी, कैंची इत्यादि सामान है. कहा जा रहा है कि ये किट खरसिया में बांटा गया है. ओपी चौधरी को भाजपा ने खरसिया से अपना उम्मीदवार बनाया है.

इधर विधायक संतोष बाफना जो कि जगदलपुर से भाजपा प्रत्याशी हैं, सोशल मीडिया में जर्मन(एल्यूमिनियम) के बड़े-बड़े बर्तन की फोटो आई है जिसमें संतोष बाफना की ओर से सप्रेम भेंट लिखा है.

उधर एक और तस्वीर आई है जिसमें एक झोले में टीएस बाबा अंबिकापुर विधायक लिखा हुआ है, झोले के ऊपर साड़ी और शॉल रखा नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में इन तस्वीरों को कांग्रेस और भाजपा के लोगों के द्वारा शेयर किया जा रहा है. हालांकि ये तस्वीरें कब की है यह कहना मुश्किल है.

इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है. ना ही इन तस्वीरों के असली होने की हम पुष्टि करते हैं और ना ही इनके नकली होने का कोई दावा ही करते हैं. आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर कड़े से कड़ा कदम उठाता है लेकिन उसके बावजूद राजनीतिक दल और प्रत्याशियों द्वारा हर साल आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं.

बड़े पैमाने पर ऐसे मामलों की वजह से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा C Vigil नाम का एक मोबाइल एप लांच किया है, जिसे एंड्रायड फोन पर डाउनलोड कर आप उसके माध्यम से आचार संहित की तस्वीरें और वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. निर्वाचन द्वारा 3 घंटे के भीतर आपकी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी नहीं तो यह सीधे भारत निर्वाचन आयोग के पास चली जाएगी.