अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है, इसका नमुना रायसने जिले से आये एक मामले से लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) के गृह जिले रायसेन में एक एएनएम (ANM) कुख्यात बदमाश से परेशान है। बदमाश पिछले चार साल से महिला को डरा-धमकाकर अस्मत लूटा रहा है। महिला न्याय की गुहाल लेकर , दर-दर की ठोकरे खा रही लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का किया शुद्धीकरण, ‘रानी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाए, दो दिन पहले सिंधिया ने की थी पुष्पांजलि अर्पित

मामले को अच्छे से समझने के लिए आपको लेकर चलते हैं, फ्ळैशबैक में। चार साल पहले पीड़ित नर्स की मुरैना में पोस्टिंग हुई थी। महिला पर मुरैना का कुख्यात बदमाश बॉबी चौहान उर्फ रंजीत की नजर पड़ गई। सने बंदूक की नोक पर उसे आगरा ले जाकर एक होटल में जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी बदमाश ने रेप का वीडियो बना लिया था। इसके बाद चार से महिला को ब्लैकमेल कर बार बार शारीरिक शोषण कर रहा था।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

इससे तंग आकर पीड़िता ने अपना तबादला रायसेन जिले के उदयपुरा में करा लिया था। बदमाश बावजूद इसके महिला का पीछा नहीं छोड़ा। बदमाश पीड़िता का पीछा करते हुए रायसेन जिले के उदयपुरा भई पहुंच गया। आरोपी यहां भी दो महीने से स्वास्थ मंत्री के गृह जिले में नर्स से को प्रताड़ित कर रहा था।

इसे भी पढ़ेः  दुबई की महिला भारत में कोरोना पॉजिटिव: एयरपोर्ट जांच में मिली संक्रमित, वैक्सीन के लग चुके हैं 4 डोज, कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटा स्वास्थ्य विभाग

लल्लूराम के दखल के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पीड़िता न्याय की गुहार को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रही थी। मामले में पुलिस FIR भी दर्ज नहीं कर रही थी। मामले की जानकारी Lalluram. Com को लगी। इसके बाद Lalluram. Com के पत्रकार ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस के पूछताछ की। मीडिया में मामला सामने आने के बाद उदयपुरा पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376 एवं विभिन्न धाराओं में  एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ेः ‘रानी’ की शरण में ‘महाराज’: पहली बार लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुष्पांजलि अर्पित कर ‘झांसी की रानी’ को दी श्रद्धांजलि

नर्स के मेडिकल चेकअप के लिए सरकारी डॉक्टर तक नहीं मिला 

वहीं एक महिला नर्स के साथ इस पूरी घटना ने एक बार फिर स्वास्थ महकमे की पोल खोल कर रख दी है। यहां स्वास्थ अमले में तैनात एक नर्स को पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए सरकारी डॉक्टर तक नहीं मिल सका। पुलिस पांच घण्टे सरकारी डॉक्टर का इंतजार करती रही। मजबूरी में पुलिस ने एक निजी चिकित्सक से मेडिकल परीक्षण कराकर पीड़िता का मामला दर्ज किया। पीड़िता के मुताबिक मुरैना पुलिस ने समय रहते उसके आवेदनों पर कार्रवाई नहीं की और एक लंबे समय तक प्रताड़ित होती रही। वह खुद को एक जिन्दा लाश के रूप में महसूस कर रही है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है 

उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि पीड़िता ANM कुछ माह पहले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में पदस्थ हुई है। पीड़िता को मुरैना का एक बदमाश लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। उदयपुरा थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक पदस्थ नही होने के कारण पुलिस ने निजी अस्पताल के डॉक्टर से कराया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus