रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवाओं को सपोर्ट करने के लिए न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल ने जुगनू बाक्स कार्यक्रम नाम से एक टोल फ्री नंबर 8287102040 जारी किया है. जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कहानियां किशोरी स्वास्थ्य, सास-बहु पर आधारित गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, जांच व खान-पान आदि की जानकारी दी जा रही है. आयुक्त स्वास्थ्य आर. प्रसन्ना ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कहानियां व जानकारी चाहने के लिए टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दिया जाता है.
टोल फ्री नंबर मिस कॉल के बाद संबंधित टेलिफोन एक्सचेंज से फोन किया जायेगा, जिससे आप चुने हुए नंबर पर संबंधित जानकारी आपको मिल सकेगी. कहानी को पात्र के रुप में फिल्माया गया है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य जानकारी आपको मिल सकेगी. किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी बाल-बालिकाओं में आयरन, कैल्सियम की कमी व उसकी पूर्ति आयरन फोलिक टेबलेट, विटामिन सी किसमें होती है इसकी जानकारी विस्तार से दी गई है. कहानी का शीर्षक किशोरियों की सुझ-बुझ, सयानी सास-बहु नाम से कहानी में विस्तार से जानकारी दी गई है. खून की कमी होने पर हमें क्या-क्या सेवन करना चाहिए, विटामिन सी के लिए क्या-क्या खाने चाहिए इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी सुनने के बाद मोबाईल द्वारा प्रश्न पूछा जाता है जिसकी जानकारी देने पर प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकते है.