रायपुर। होटल यात्रिक में युवती अपूर्वा तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों लाश मिलने के मामले में हत्या के आरोपी विपिन दुबे ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी विपिन दुबे ने अम्बिकापुर के गांधीनगर थाने में सोमवार को सरेंडर किया। आरोपी के सरेंडर करने की सूचना पर रायपुर पुलिस अंबिकापुर के लिए रवाना हो गई थी। जो कि आज आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचेगी। उधर बताया जा रहा है कि आरोपी ने अंबिकापुर में पुलिस को बयान दिया है कि मृतिका ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी वजह से वह घबराकर वहां से फरार हो गया था।
आपको बता दें कि अंबिकापुर की रहने वाली अपूर्वा तिवारी 10 मई को बीए की परीक्षा देने के नाम से रायपुर पहुंची थी। जहाँ वह होटल यात्रिक में रूम लेकर एक युवक विपिन दुबे के साथ ठहरी थी। बताया जा रहा है कि होटल के रिसेप्शन में दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताए थे। जिस कमरे में दोनों रुके थे उसके बाजू कमरे में ठहरे व्यक्ति ने 13 मई की शाम होटल के मैनेजर को बाजू कमरे से तेज बदबू आने की बात बताई। जिसके बाद होटल स्टाफ ने कमरा खोला तो वहां अपूर्वा तिवारी की डिकम्पोज हो चुकी लाश बिस्तर में पड़ी थी। होटल स्टाफ ने मामले की सूचना गंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंचा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। आरोपी विपिन दुबे घटना के बाद से ही फरार था और उसने अपना मोबाइल भी स्वीच आफ कर दिया था। गंज थाना पुलिस ने विपिन दुबे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय विपिन दुबे पहले से शादीशुदा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा।