दुर्ग। बुधवार को होलिका दहन के साथ ही होली की शुरुआत हो जाएगी. गुरुवार को देशभर में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. होली के मद्देनजर राज्य भर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए हैं. दुर्ग रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर सभी जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
होली हेतु दुर्ग रेंज में व्यापक प्रबंध
आम जनता होली पर्व को हर्षोल्लास से शांतिपूर्वक तथा सुरक्षित प्रकार से मना पाये, इस हेतु दुर्ग रेंज पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए हैं :-
- दुर्ग रेंज में लगभग 100 की संख्या में होली विशेष अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र बनाये गए हैं.
- सभी जिलों में विश्वास सृजन हेतु फ्लैग मार्च आयोजित किये गए हैं.
- सभी जिलों में थाना से जिला मुख्यालय स्तर तक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है.
- असामाजिक तथा अराजक तत्वों पर व्यापक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है.
- पोस्टर, बैनर, सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से शालीनता पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई है.