आशीष तिवारी,रायपुर- विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन आज अमित जोगी,आर.के.राय और सियाराम कौशिक की सदस्यता खत्म करने का मामला शून्यकाल में उठा. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के तीन सदस्यों की सदस्यता खत्म करने का मामला उठाया. इस मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर बहस हुई और सदन में भारी शोरगुल के साथ जमकर हंगामा हुआ.
शून्यकाल में इस मामले पर शिवरतन शर्मा ने सदन में पूछा- ये स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए कि किन कारणों से सदस्यों की सदस्यता खत्म करने के लिए नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने पत्र लिखा है. संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ सदस्य रेणु जोगी को नहीं बुलाया जाता. समाचार पत्रों में ऐसी खबरें छपी हैं.
प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा- प्रदेश जानता है कि कांग्रेस से विभाजित होकर जेसीसी का गठन हुआ है.इस पर भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई और कहा कि विभाजन नहीं हुआ है कांग्रेस का, निष्कासन के बाद उन्होंने पार्टी बनाई है. मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा- रेणु जोगी उस परिवार की सदस्य हैं इसलिए उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया जाता.
स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल ने व्यवस्था देते हुए कहा- रेणु जोगी को विधायक दल की बैठक की सूचना दी गई या नहीं, ये कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है. इसलिए मैं इसे व्यवस्था का प्रश्न नहीं मानता.
विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- रेणु जोगी सदन में मौजूद हैं, उन्हें स्पष्ट करने दीजिए.स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल ने अमित जोगी, आर के राय और सियाराम कौशिक की सदस्यता खत्म किये जाने के मामले में व्यवस्था देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के इस पत्र पर मैं व्यवस्था दूंगा.
इसी दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- किसी सदस्य का अपमान पूरे सदन का अपमान है. रेणु जोगी का कांग्रेस पार्टी लगातार अपमान कर रही है.नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव बृजमोहन अग्रवाल की इस टिप्पणी पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा कि जब सदस्या खुद कह रही हैं कि वह कांग्रेस की सदस्य हैं, तो फिर बार बार सत्तापक्ष ऐसी टिप्पणी कर उनका अपमान कर रहा है.