रायपुर- बस्तर में जंगलों की अवैध कटाई के मामले में अब सीसीएफ स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाएगी….वन मंत्री महेश गागड़ा ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक सवाल के जवाब देने के दौरान इसकी घोषणा की…प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने बस्तर में जंगलों के अवैध कटाई का मुद्दे पर वन मंत्री को घेरने की कोशिश करते हुए पूछा कि- कोंडागांव में प्रभावशील व्यक्ति द्वारा अवैध कटाई की गई है वो कौन है? और कार्रवाई क्यों नहीं की गई?….इस पर जवाब देते हुए गागड़ा ने कहा – सीसीएफ स्तर के अधिकारी से मामले की जांच कराएँगे…..इधर प्रश्नकाल के दौरान ही एक सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योग के लिए निजी औद्योगिक पार्क बनाने की नई योजना सरकार शुरू कर रही है….जिसमे कम से कम 25 एकड़ जमीन और 10 उद्योग लगाना जरूरी होगा…..इसमे सरकार 30 फ़ीसदी जो 5 करोड़ रूपए तक का होगा सब्सिडी दी जाएगी….. सत्यनारायण शर्मा और टी एस सिंहदेव के ये सवाल पूछा था, जिस पर उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने सदन को ये जानकारी दी…..उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 36 प्रस्ताव आये हैं……15 पात्र पाये गए हैं……उन्होंने बताया कि 3 माह में निराकरण कर लिया जायेगा…प्रश्नकाल में ही नलकूप खनन के लिए केसिंग पाइप खरीदी में गड़बड़ी का मामला भी उठा,…पीएचई मंत्री रामसेवक पैकरा ने माना कि खरीदी में गड़बडी हुई है…पैकरा ने कहा- प्रथम दृष्टया बिलासपुर परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर, तत्कालीन सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर और तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जिम्मेदार माना गया है….मामले का परीक्षण किया जा रहा है….बीएसपी विधायक केशव चंद्रा के सवाल पर मंत्री रामसेवक पैकरा ने ये जवाब दिया…इधर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल को घेरते हुए कहा कि शराबबंदी की ओर सरकार बढ़ रही है, बावजूद शहर से सटे ईलाके में अल्कोहल डिस्टेलरी के लिए एमओयू किया गया है….हम अगर शराबबंदी की ओर बढ़ रहे हैं तो ऐसा करे की शराब उद्योग नहीं आए….मंत्री ने कहा- एमओयू का मतलब तो ये नहीं की कार्य आदेश दे दिया गया है….सदस्य की चिंता जायज है…..प्रश्नकाल के दौरान ही प्रदेश की जेल तथा पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु का मामला उठाते हुए कहा कि अमित जोगी ने कहा- जेल और पुलिस अभिरक्षा में मौत मामले पर विधानसभा और राज्यसभा में सरकार द्वारा अलग-अलग आंकड़े दिए गए….जवाब में संसदीय सचिव गृह लाभचंद बाफना ने कहा- इस तरह की कोई बात नहीं है…..