रायपुर। दुर्ग रेंज आईजी जीपी सिंह ने मंगलवार को कबीरधाम का दौरा किया. उन्होंने नक्सल प्रभावित जिले राजनांदगांव और कबीरधाम के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. जहां उन्होंने पुलिसिंग को बेहतर कैसे बनाया जाए इसके दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से आम जनता से सौहार्द्रपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए कहा इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाकर इलाज करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आस्था अभियान को मजबूत करते हुए युवा वर्ग को इस अभियान से जोड़ने के लिए कहा.

आईजी ने अधिकारियों को आफिस में बैठने के बजाय लोगों के बीच में जा कर काम करने का निर्देश दिया ताकि लोगों का पुलिस के ऊपर विश्वास को बढ़ाया जा सके. इसके लिए उन्होंने एएसपी और एसडीओपी रैंक के अधिकारियों को प्रत्येक थानों में जाकर काम-काज की समीक्षा करने का आदेश दिया.

इसके साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कहा. उन्होेंने जिलों में अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए चेकपोस्ट लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस वेलफेयर के तहत पुलिस अधीक्षकों को जिलों में पुलिस सहकारी बैंक, गैस एजेंसी और पुलिस कैंटीन स्थापित करने के लिए कहा.