![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। बिच्छु के नाम सुनते ही हर किसी के हाथ-पांव ढीले हो जाते हैं. सोचिये क्या कोई इन जहरीले बिच्छुओं के साथ रह सकता है. लेकिन आपको यह जानकार बेहद हैरानी होगी कि एक महिला है जो कि एक नहीं हजारों बिच्छुओं के साथ रहती है.
थाईलैंड में रहने वाली कंचना काएतकावे ऐसी ही एक महिला हैं जो बिच्छुओं के साथ रहती हैं. जिसने 33 दिनों तक लगभग 5000 बिच्छुओं के साथ अपना दिन गुजार चुकी हैं. 39 साल की कंचना काएतकावे ने अपने मुंह के ऊपर 3 मिनट 28 सेकंड तक जहरीले बिच्छुओं को रखा था. जिसके बाद उनका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. बिच्छुओं से उनके इसी लगाव के चलते उन्हें थाईलैण्ड में स्कॉर्पियन क्वीन के नाम से भी जाना जाता है.