रायपुर। आमरण अनशन पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तबियत देर रात अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मेकाहारा लाया गया है, सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू हुई है, जिसमें पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल की थीं, ये सभी कार्यकर्ता भूखे प्यासे कड़ी धूप में आज दिनभर धरने पर बैठीं रही,जिसके बाद इनकी तबियत खराब हो गयी,एक कार्यकर्ता को बीपी बढ़ जाने की वजह से आनन-फानन में मेकाहारा लाया गया है,सभी कार्यकर्ता अब भी धरना दे रही हैं, प्रांताध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी ने बताया कि हम सब की तबियत बिगड़ रही है, पर हमने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया है, लेकिन हमारी एक साथी की तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाना पड़ा है..
धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल जहाँ 36वे दिन भी जारी है, वही सरकार ने इनके मामले को सुलझाने के लिए समिति गठन करने की बात कही है,ऐसे में देखना होगा आंदोलन आगे क्या रूप लेता है…