रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति की बैठक शुरु हो गई है. बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष और सीएम भूपेश बघेल, मंत्री रविन्द्र चौबे, समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की.

चुनाव को लेकर आज दिन भर बैठक जारी रहेगी जिसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और पीसीसी के पदाधिकारियों से बात करेंगे. बैठक में चुनाव की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही चुनाव में सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति भी तय की जाएगी.

बैठक में सदस्यों ने कई सुझाव दिये हैं. नई सरकार के काम-काज को जन-जन तक पहुंचाने की बात सामने आई है. अभियान समिति ने यह माना है कि कांग्रेस 11 लोकसभा सीटें जीतने में सक्षम है. अभियान समिति ने सरकार के काम-काज को बड़ा हथियार बनाया है.