बिलासपुर। कांग्रेस विधायक रेणु जोगी के नाम से नामांकन फार्म खऱीदे जाने के मामले में रेणु जोगी ने फार्म खरीदने से इंकार कर दिया है. रेणु जोगी ने कहा है कि फार्म लेने के लिए मुझसे अनुमति नहीं ली गई. मैं फिलहाल कांग्रेस में हूं, मैंने कोटा से कांग्रेस की टिकट की मांग की है. वहीं रेणु जोगी ने कहा कि मैं अभी कांग्रेस में हूं. अमित जोगी और अजीत जोगी से फार्म लेने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
आपको बता दें कि कोटा सीट से रेणु जोगी के नाम से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में फार्म खरीदा गया है. लेकिन रेणु अब इंकार कर रही हैं. ऐसे में सवाल यही उठता है कि किसने 10 हजार रुपए खर्च करके उनके नाम से यह फार्म खरीदा है और अगर रेणु जोगी फार्म नहीं खरीदवाई हैं तो खरीदने वाले का पैसा बर्बाद ही जाएगा. लल्लूराम डॉट कॉम के पास वो रसीद और फाइल की कापी मौजूद है जिसमें छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में रेणु जोगी के नाम से कोटा सीट से फार्म खरीदा गया है.
इसे पढ़ें
रेणु जोगी ने कोटा और अजीत जोगी ने मरवाही के लिए खरीदा नामांकन, जेसीसी से चुनाव लड़ेंगी रेणु जोगी!