धर्मशाला. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ 3 दिन के प्रवास पर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचे हैं. यहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियशन की ओर से बनने वाले क्रिकेट म्यूजियम का शिलान्यास किया. भाजपा सांसद और एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के बुलावे पर सचिन तेंदुलकर यहां पहुंचे हैं. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले ही धर्मशाला में हैं।
इस म्यूजियम में दिग्गज आलराउंडर कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे नामी खिलाड़ियों के स्टैच्यू रखे जाएंगे। साथ ही संग्रहालय में भारतीय क्रिकेट का इतिहास और अन्य सामान भी रखा जाएगा.
सचिन अपने इस दौरे के दौरान युवा खिलाड़ियों को टिप्स भी देंगे। इसके अलावा वे दलाई लामा से भी मुलाकात करेंगे.