रायपुर. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में रामसेवक पैकरा किसी शादी समारोह में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके गले में नोटों की माल डली हुई . साथ ही वहां मौजूद दूल्हा और अन्य शख्स भी इसी तरह नोटों की माला गले में धारण किए हुए हैं.

सोशल मीडिया में इसको लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही है. कुछ इसकी बुराई कर रहे हैं, तो कुछ परंपराओं का हवाला दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में एक तरह के सस्ते धातु से ‘रुपया’ की माला जिसे सुतिया कहा जाता है को पहनने का चलन रहा है. खासकर ग्रामीण इलाकों में.. लेकिन करंसी नोटों की माला गले में धारण करने का रिवाज कुछ नया जान पड़ता है.

जब हमने इन तस्वीरों को लेकर कानून के जानकारों की राय जाननी चाही, तो हमें बताया गया कि नोटों के इस तरह इस्तेमाल कर वे किसी तरह कानून तो नहीं तोड़ रहे हैं. लेकिन आरबीआई ने इसको लेकर जरूर कुछ गाइड लाइन जारी किए हैं. जिसके मुताबिक नोटों के साथ इस तरह का व्यव्हार ठीक नहीं जान पड़ता. खैर इस तरह की नोटों की माला पहनकर उन्होंने क्या किसी राष्ट्रीय स्तर की संस्था की गाइड लाइन तोड़ी है. ये तो जानकार ही तय कर पाएंगे , पर उनकी इस तस्वीर क्या संदेश देना चाहती है इस पर लोगों की राय अलग अलग हो सकती है