रायपुर. छत्तीसगढ़ शराबबंदी की मांग भले ही उठती रही है,  सामाजिक संगठनों के साथ विपक्षी दल विरोध में सड़क में प्रदर्शन करते रहे हो यहां तक कांग्रेस और जोगी कांग्रेस एजेंडे में पूर्ण शराबबंदी चुनावी मु्द्दों में प्रमुखता शामिल रहा हो. लेकिन भाजपा सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी. आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में साफ शब्दों में कहा कि चुनाव पहले सरकार शराबबंदी लागू करने का कोई इरादा नहीं. शराब की बिक्री में नियंत्रण लगाने की व्यवस्था को दुरस्त करने की कोशिश जा रही है. शराब के सरकारीककरण के बाद इसमें लगाम लगा है.  आज प्रदेश में अवैध शराब बिक्री और कोचियाबंदी है.