रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अमिताभ जैन भारत सरकार में एडिशनल सेक्रटेरी इम्पेनल हुए हैं. केन्द्र ने 1989 और 90 बैच के आईएएस अफसरों को एडिशनल सिकरेट्री के लिए सूचीबद्ध किया है. इस सूची में अमिताभ का नाम भी शामिल है.
अमिताभ 1989 बैच के आईएएस हैं. वे यहां प्रमुख सचिव के रूप में वित्त, वाणिज्यिक कर, गृह, जेल और परिवहन जैसे अहम विभाग संभाल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के किसी आईएएस के लिए यह पहला मौका है, जब राज्य में एडिशल चीफ सिकरेट्री बने बगैर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में एडिशनल सेक्रटेरी इम्पेनल होने का अवसर मिला हो। अमिताभ एक बार पांच साल के लिए सेंट्रल डेपुटेशन करके आ चुके हैं।