रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के अन्दर प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे को लेकर घमासान मचा है. पार्टी के ही नगरीय निकाय विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुनंद विश्वास ने डे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उऩ्होंने डे की लिखित शिकायत पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी से की है. सुनंद ने सुब्रत डे पर आरोप लगाया है कि वे उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए डे उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं.

सुनंद ने सुब्रत डे पर कार्यक्रमों की प्रेस विज्ञप्ति रुकवाने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जानबूझकर डे पार्टी की रिलीज़ में से उनका नाम हटवा रहे हैं. उन्होंने इसे अपना अपमान बताते हुए सभी पदों से मुक्त करने की मांग की है . विश्वास ने पत्र में बताया है कि इस मामले की पूरी जानकारी उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मरवाही विधायक अमित जोगी को दी है.

इस पत्र में समर्थक के रूप में आठ सदस्यों के नाम का उल्लेख किया गया है. जिसमें मीडिया विभाग के अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी, केन्द्रीय महासचिव आसिफ मेमन और प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली सहित कुछ अन्य पदाधिकारिेयों के नाम शामिल हैं.