बिलासपुर। नवरात्र में भी बिलासपुर नगर निगम ने शहर की सड़कों को नहीं सुधारा. धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपाइयों का दिल माता के भक्तों के लिए नहीं पसीजा. जर्जर और गढ्ढे वाली सड़क से हर आदमी परेशान है. लेकिन नगर निगम को कोई फर्क नहीं पड़ता. धूल गंदगी और गड्ढों वाली सड़क के मुद्दे को लेकर काँग्रेस गांधी जयंती से आंदोलन की शहर विद्यायक और नगर निगम के खिलाफ लगातार आन्दोलन चलाएगी.
गंदगी और गढ्ढे वाली सड़क के बीच शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा भी मिल गया है. केंद्र की स्वच्छता टीम ने गंदगी, धूल और गड्ढे वाली सड़क को देखकर भी स्मार्ट सिटी की घोषणा कर दी. मूलभूत सुविधा के अभाव के बीच बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बना दिया. इस मामले में देर से ही सही कांग्रेसी जागे हैं. अब जन समस्या को लेकर सड़कों में नजर आएंगे. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने गांधी जयंती से सड़क और गंदगी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.