रायपुर. सुकमा जिले के चिंतलनार के करकनगुड़ा जंगल में हुए सुबह तड़के पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए. जिसमें दो महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल थे. अब घटना के बाद उन चारों नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है जिनकी तस्वीर सामने आई है. देखने में सभी काफी कम उम्र के लग रहे हैं. दरअसल 201 कोबरा, 241 वाहिनी सीआरपीएफ व जिला बल के द्वारा विशेष अभियान के तहत सोमवार को सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे. तभी आज सुबह यह सफलता मिली है. 

मुठभेड़ के बाद जवानों ने 1 नग इंसास रायफल, 2 नग 303 रायफल, 1 भरमार बंदूक एवं काफी मात्रा में विस्फोटक/नक्सल सामग्री बरामद किया है. मारे गए चारों नक्सलियों में से दो नक्सलियों की शिनाख्त दूधी हिड़मा और आयते के रूप में की गई, जो PLGA Bn no-01 के सदस्य हैं.

बता दें कि जवानों ने साल 2019 में अभी तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा आसूचना आधारित नक्सल विरोधी अभियानों में कुल-17 माओवादियों को मार गिराया है. साथ ही 1-नग इंसास रायफल, 1-नग स्टेनगन, 2-नग 303 रायफल सहित कुल 35 हथियार बरामद किए जा चुके है.