मुगेली..छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज उत्सव मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया,जिसमें जिले के कोने कोने से आईं सैकड़ों शिक्षिकाएं शामिल हुईं।समारोह के तहत शिक्षिकाओं के लिये मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें गीत,रंगोली,मेंहदी सजाओ सहित कई प्रतियोगिताएं शामिल थीं.. कार्यक्रम में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया..
तीज मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा बघेल शामिल हुईं..समारोह को संबोधित करते हुए कृष्णा बघेल ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकार को जानें..जब तक हम अपने अधिकार को समझेंगे नहीं, जानेंगे नहीं तब तक हम समाज में पीड़ित एवं असुरक्षित रहेंगे, लेकिन जब हम अपने अधिकारों को जान लेंगे तब हमें समाज में उचित स्थान प्राप्त होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सावित्री अनिल सोनी ने तीज उत्सव पर सभी महिला शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो महिलाओं को किसी के भी सहारे की आवश्यकता न हो, वे अपने अधिकार एवं कर्तव्य को भली-भांति समझें और समाज में अपनी भूमिका को दुर्गा के रूप में प्रतिस्थापित करें। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद उप पुलिस अधीक्षक निधि सोम,जिला पंचायत की सभापति उर्मिला रमेश यादव और नगरपालिका की सभापति प्रमिला चौरसिया ने भी संबोधित किया और महिला सशक्तिकरण के संबंध में अपने विचार रखे..

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय उपाध्याय, अशोक मिश्रा और बलराज सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक क्रान्ति दिवस में शामिल होने का अनुरोध किया। तीज उत्सव कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्मिता, द्वितीय स्थान पर मंजू और तृतीय स्थान पर मीनाक्षी उपाध्याय रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में श्रद्धा प्रथम स्थान,मोनिका ठाकुर दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर पूर्णिमा कश्यप रही।गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी उपाध्याय ,द्वितीय स्थान पर सावित्री राजपूत और तृतीय स्थान पर सुजीता पाटले रही । सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलों से पुरष्कृत किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के महिला पदाधिकारियों रीना सिंह श्रीनेत, जसरानी सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, माधुरी कुजूर,शोभा किरण शुक्ला,रूपरेखा शर्मा,श्वेतांबरी मिश्रा,रंजीता उपाध्याय,अलका यादव,श्वेता दीक्षित,रत्ना गुप्ता अमिता सोनवानी,माधवी यादव,सायरा बानो,नेहा परिहार,गरिमा ताम्रकार,सावित्री राजपूत,स्मिता कौशल, पूर्णिमा देशमुख,सीमा यादव,अनिता साहू,अनुराधा साहू, फुलेश्वरी रात्रे, उषादेवी पांडे, परवीन बॉबी, राधा विश्वकर्मा, छाया पांडे, विभा शर्मा, शकुंतला राजपूत, अनुसूया जायसवाल, भारती तिवारी, भुनेश्वरी साहू सहित सैकड़ों महिला शिक्षा कर्मी शामिल थे।