अजय गुप्ता. कोरिया. डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी को कुचल-कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले 11 हाथियों का दल अभी धुनेटी नदी पहुँच गया है. हाथियों के दल को नदी किनारे पानी पीते ग्रामीणों ने देखा है.  कई लोगों ने हाथियों के दल को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया है.

अभी हाथियों का दल ग्राम पंचायत घुटरा के हरिटोला के पास डटे हुए हैं. बता दें कि इसी दल ने दो दिन पहले डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी को मौत के घाट उतारा था. फ़िलहाल वन अमला अभी हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं. मामला वन मंडल मनेन्द्रगढ़ का है.

हाथियों का दल आज ही घुटरा स्थित हरिटोला के भुटाडाँड़ में पवन यादव के बाड़ी में घुस गया था. हाथियों के दल ने मक्के की फसल को जमकर नुकसान पहुँचाया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

बता दें कि बीते दिनों हाथियों के दल के कोरिया आने की खबर वन विभाग को दी गई थी. जिसके बाद केल्हारी डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी केल्हारी रेंज के जंगल में हाथियों को देखने के लिये गये हुये थे. इसी दौरान एक गुस्सैल हाथी ने उन्हें देख लिया और दौड़ाकर कुचलकर मारा डाला. कुचलने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=G3u75jodbOM[/embedyt]