रायपुर। प्रदेश कांग्रेस भवन के नए कार्यालय राजीव भवन में तिरंगा फहराया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ध्वजारोहण किया. इस मौके पर अभिनेत्री ने कांग्रेस नेत्री बनी नगमा भी विशेष रूप से मौजूद रहीं. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रदेशावासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के भीतर आज एक और लड़ाई जारी है. ये लड़ाई है लोकतंत्र और संविधान को बचाने की. संविधान में दिए अधिकारों के लिए हमने फिर संघर्ष करना है और साम्प्रादियक ताकतों से हमें जीतना होगा.
वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को सलामी भी दी. राजीव अग्रवाल ने देश और प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे विकास को बताते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी.