रायपुर। यह महज अफवाह है कि सच यह कह पाना तो मुश्किल है, लेकिन एक नगर निगम कार्यालय में किए जा रहे महामृत्युंजय यज्ञ से चुडैल की दहशत होने का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

मामला धनबाद नगर निगम का है. कर्मचारियों का कहना है कि यहां की बिल्डिंग में भूतों का बसेरा है. नगर निगम का दावा है कि सीसीटीवी कैमरे में भूत की तस्वीर भी कैद हुई है. इसकी प्रमाणित करने नगर निगम के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर भी जारी की है, जिसमें एक महिला दफ्तर के प्रथम तल की सीढ़ियों पर बैठी है और हाथ में किसी वस्तु में थाली नुमा वस्तु है जिसमें आग जल रही है. नगर निगम के कर्मचारियों को लगता है कि शाम ढलते ही ऑफिस में अजीबोगरीब आवाजें भी सुनाई देती है. रात में ड्यूटी में तैनात गार्ड भी भूत होने की बात को मानते हैं. उनका कहना है कि रात में महिला की पायल की आवाज सुनाई देती है और शौचालय जाने पर भी छन-छन जैसी आवाज आती है. इसके बाद वहां पूजा-पाठ का दौर शुरु हो गया है. धनबाद के डिप्टी मेयर प्रतिनिधि राजआनंद सिंह ने यजमान की भूमिका निभाते हुए पूजा की. पूजा में नगर आयुक्त राजीव रंजन, उपनगर आयुक्त मनोज कुमार, चीफ इंजीनियर एसके सिन्हा स्वयं मौजूद थे. नगर आयुक्त राजीव रंजन का कहना था कि कर्मियों की मांग पर कार्यालय कक्ष में पूजा कराई गई थी. इसमें सभी लोगों ने भाग लिया. कर्मियों ने ही मिल कर इसका आयोजन  कराया था. उनका दावा है कि  इस दौरान ऑफिशियल कार्य किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ. भूत के डर से अनुष्ठान पर  उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है. कर्मियों की बात माननी पड़ती है. वहीं अनुष्ठान कराने वाले राज आनंद सिंह ने कहा कि यह पूजा कोई भूत या प्रेत भगाने के लिए नहीं किया है. भूत-प्रेत के लिए तांत्रिक  पूजा होती है, हम लोग ने सात्विक पूजा की है. महाकाल की पूजा की है.