रायपुर. नान घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एसआईटी गठित होने के बाद इसे बदलापुर की राजनीति करार दिया है.

विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक ऐसे आदमी के कहने पर एसआईटी गठित हुई जो खुद मुख्य आरोपी है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर जानबूझकर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप भी लगया है.

बता दे कि सोमवार देर रात ये खबर आई थी कि घोटाले के मुख्य आरोपी बनाए गए अनिल टुटेजा ने शासन को 11 बिंदुओं के साथ लिखें पत्र में कहा कि इस मामले में ईओडब्लू ने जांच सही तरीके से नहीं किया है. शासन को लिखे पत्र में टूटेजा ने जिन 11 बिंदुओं को लेकर पत्र लिखकर निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की है. उन्होंने 11 बिंदुओं के साथ सिलसिलेवार तरीके से बताया है कि किस तरह से इस मामले की जांच अब तक की गई है.

इस फैसले के बाद आया पूर्व मुख्यमंत्री का बयान

EXCLUSIVE: नान घोटाला मामला: IAS टुटेजा के अभ्यावेदन के इन 11 बिंदुओं से खुलेगा राज, EOW ने न्यायलय में आवेदन कर SIT जांच परिणाम तक कार्यवाही स्थगित रखने की मांग की