नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद देश भर में शहीद परिवारों के प्रति संवेदनाएं देखी जा रही है. दुख की इस घड़ी में देशभर से शहीदों के परिवार के लिए मदद के हाथ सामने आ रहे हैं. लोग शहीद परिवारों को आर्थिक मदद कर रहे हैं. बहुत से लोग ऑनलाइन आर्थिक मदद भेज रहे हैं. अगर आप भी ऑनलाइन मदद की आप भी सोच रहे हैं तो पहले इसकी अच्छे से तहकीकात कर लें. हालांकि गृह मंत्रालय ने जवानों की आर्थिक मदद के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट bharatkeveer.gov.in का लिंक ट्विटर पर जारी किया है. आप इसमें भी मदद की राशि सीधे भेज सकते हैं.
It is also reported that some unscrupulous elements are soliciting contributions from people through other accounts.
It is advised that people desirous of supporting families of martyrs of CAPFs should only contribute through the website – https://t.co/wkuXoWnRJL— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) February 16, 2019
The @BharatKeVeer fund is managed by a committee comprising of Director Generals of CAPFs under aegeis of the Ministry of Home Affairs.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) February 16, 2019