नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद देश भर में शहीद परिवारों के प्रति संवेदनाएं देखी जा रही है. दुख की इस घड़ी में देशभर से शहीदों के परिवार के लिए मदद के हाथ सामने आ रहे हैं. लोग शहीद परिवारों को आर्थिक मदद कर रहे हैं. बहुत से लोग ऑनलाइन आर्थिक मदद भेज रहे हैं. अगर आप भी ऑनलाइन मदद की आप भी सोच रहे हैं तो पहले इसकी अच्छे से तहकीकात कर लें. हालांकि गृह मंत्रालय ने जवानों की आर्थिक मदद के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट  bharatkeveer.gov.in का लिंक ट्विटर पर जारी किया है. आप इसमें भी मदद की राशि सीधे भेज सकते हैं.