रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में आज छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक कहे जाने वाले पं. माधव राव सप्रे पर केन्द्रित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में मध्यप्रदेश स्थित सप्रे संग्राहल की ओर से प्रकाशित दो किताबों का विमोचन भी किया. इसमें पहली किताब समाज, प्रकृति और विज्ञान है, जबकि दूसरी किताब चंबल की बंदूके गांधी के चरणों में शामिल हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएल वर्मा थे, जबकि अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की. वहीं मध्यप्रदेश सप्रे संग्राहलय के संचालक विजय दत्त श्रीधर और राजेन्द्र जी मौजूद रहें. जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर रिटार्यड आईएएस सुशील त्रिवेदी ने अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें.
साहित्य और संस्कृति को समझने की हैसियत सरकार की नहीं- सत्यनारायण शर्मा
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार सिर्फ पीडब्लूडी, जल संसधान, पीएचई, पुलिस विभाग को ही समझती है. साहित्य और संस्कृति को समझने की हैसियत सरकार की नहीं. सही मायने में सरकार साहित्य और संस्कृति के लिए बेहतर काम नहीं कर पाई है और न कर रही है. जबकि साहित्य और संस्कृति की बदौलत ही हम सब हैं. हमारी सारी बुनियाद हमारी संस्कृति और साहित्य पर टिकी हैं. उम्मीद है कलकारों की बदौलत और नई पीढ़ी के जरिए सरकार आने वाले समय में साहित्य और संस्कृति के लिए बेहतर काम करेगी.