![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संतोष तिवारी जगदलपुर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम में देर शाम माओवादियों ने बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीश कोंड्रा को बीच बस्ती में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया… बताया जा रहा है कि भाजपा नेता जगदीश रात करीब सात बजे अपने घर के पास कुछ लोगो के साथ बात कर रहे थे, उसी दरम्यान मौके पर 3 से 5 ग्रामीण वेशभूषा में माओवादी पहुंचे और कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर दिया…. घटना के बाद उन्हें तत्काल महाराष्ट्र के सिरोंच ले गए… जहाँ उनकी मौत हो गयी.. घटना को थाना से महज़ 200 मीटर की दूरी में ही माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया …. हम आप को बता दे की माओवादी हमले में मृतक युवा नेता जगदीश पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके है। .. जगदीश छात्र जीवन से ही भोपालपटनम क्षेत्र में काफी सक्रीय थे…घटना के बाद भोपालपटनम में शोक और सन्नाट छाया हुआ है.