रायपुर। 1 नवंबर को आज नामांकन अंतिम से दिन एक दिन पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने शक्ति प्रदर्शन के बीच अपने 5 साथी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किया. कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के पूर्व भाजपा के सभी प्रत्याशियों की एक सामूहिक नामांकन रैली एकात्म परिसर से निकली.
65 प्लस का लक्ष्य पूरा करेंगे- बृजमोहन अग्रवाल
नामांकन दाखिल करने के बाद दक्षिण सीट से प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रमन सरकार के विकास के बल पर इस बार बड़े अंतर के साथ अमित शाह के 65 का लक्ष्य पूरा करेंगे. कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा अभी से ही दिखने लगा है. वहीं उन्होंने कांग्रेस की अब तक 18 सीटों पर प्रत्याशी घोषित न कर पाने को लेकर कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, वो अपनो में उलझे ही हुए है.
कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ- राजेश मूणत
रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट प्रत्याशी मंत्री राजेश मूणत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि बीते चुनाव में हम रायपुर की 5 सीटें जीते थे, लेकिन इस चुनाव में हम सातों सीट जीतेंगे. कांग्रेस सूपड़ा साफ हो जाएगा. 65 प्लस का लक्ष्य भाजपा अवश्य पूरा करेगी. नामांकन में कार्यकर्ताओं की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है. बीजेपी की सरकार चौथी बार दमदार तरीके से बन रही है.