रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर आज प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम नहीं जुड़ पाए वे ऑन लाइन आवेदन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक कुल मतदाताओं की संख्या कुल 1 करोड़ 81 लाख 79 हजार 4 सौ 35. इसमें पुरुष मतदाता 91 लाख 46 हजार 99 है, जबकि महिला मतदातओं की संख्या 90 लाख 32 हजार 505 है. वहीं इस बार 8 सौ 31 थर्ड जेंडर के भी मतदाता हैं. 35 हजार 150 बैलेट यूनिट और 29 हजार 3 सौ कंट्रोल यूनिट प्राप्त हो चुकी है. वहीं इतने ही वीवीपैट मशीन भी लगाए जाएंगे. 30 हजार 4 सौ 35 वीवीपैट प्राप्त हो चुके हैं. 16 हजार 9 सौ 86 वीवीपैट का ट्रायल लिया जा चुका है. वहीं वीवीपैट को लेकर शहर लेकर गांव तक में मतदाओं को जागरूक करने इसका प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकारी कार्यालय, प्राइवेट ऑफिस, बाजार-हाट, दुकान-मॉल, कॉलेज में इसका ट्रायल कराया जा रहा है.
इस वर्ष 66,509 हजार लोगों ने नाम बदलने के लिए आवेदन किया है. पहले चरण का अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर दिए गए हैं. मतदान केन्द्रों की संख्या में इस वर्ष वृद्धि हुई है. इस वर्ष हर विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीण स्तर में 12 सौ और शहरी क्षेत्रों में 14 सौ की वृद्धि मतदाताओं की हुई है. वहीं मतदान केन्द्रों में वृद्धि के साथ भवन और स्थान में परिवर्तन भी हुए हैं. सभी परिवर्तन राजनीतिक दलों की सहमति के साथ किया गया है