रायपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के रायपुर मंडल के बिल्हा-दाधापारा स्टेशन के गार्डर बिछाने का काम चलेगा इसके मद्देनजर 29-30 अप्रैल और 6 से 7 मई को 5 – 5 घंटे का ब्लॉक किया जाएगा. इसके चलते कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी. कई ट्रेन को बिलासपुर और उसलापुर स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा. जबकि 30 अप्रैल और 8 मई को रायपुर-ईतवारी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. साथ ही सारनाथ एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया , अंबिकापुर-दुर्ग जैसी ट्रेन बिलासपुर तक ही संचालित की जाएंगी.
इस ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेन के टाइम में परिवर्तन भी किया गया है. इन बदलाव के चलते यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल देशभर में शादी और छुट्टियों का सीजन चल रहा है. जिसके चलते में ज्यादातर ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है.