
रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राजभवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसके अन्तर्गत गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी. राजधानी में स्थित राजभवन तीन दिनों तक पहली बार आम जनता के लिए ओपन रहेगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता बापू के 150वीं जयंती के अवसर पर 02 से 04 अक्टूबर ओपन रहेगा. इस दौरान प्रदर्शनी देखने के लिए राजभवन में कार्यालयीन समय में ओपन हाउस रहेगा. प्रदर्शनी का अवलोकन शालेय एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं और आम नागरिक भी कर सकेंगे. इसमें विशेष रूप से महात्मा गांधी के छत्तीसगढ़ यात्रा से संबंधित छायाचित्र, गांधी साहित्य एवं उनके लिखे हुए पत्र की छायाप्रति प्रदर्शित होंगे. 02 अक्टूबर को राजभवन के कांफ्रेंस हॉल में गांधी विचार और दर्शन पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा चरखा, खादी के वस्त्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित विशेष वृत्त चित्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही स्वच्छता प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा. इसके साथ ही 02 अक्टूबर को ही राजभवन परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. इसमें राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता के कार्य किए जाएंगे. छायाचित्र प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी और संगोष्ठी का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा.