रायपुर। विधानसभा में आज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक की मनमानी का मुद्दा उठा. मामला सिमगा के पास सिकलोर स्थित बांध के बीचो-बीच सड़क बनाने का है. इस मामले को बलौदाबाजार से जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने उठा. प्रमोद शर्मा ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की मनमानी चल रही है. कंपनी ने बांध के बीच ही सड़क बनाकर जलस्त्रोत को खत्म कर दिया है. इससे इलाके में सिंचाई की समस्या खड़ी हो गई है. हमारे प्रदेश में ज्यादातर कंपनियां इस तरह से काम कर रही है. इसे महज एक उदाहरण की तरह लीजिए.
विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी क्या बांध को अपना जागीर समझ लिया है? आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? सिंचाई की स्थिति खराब होते जा रही है. अजीत जोगी ने कहा कि इस मामले में कंपनी के साथ इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस मामले में सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जाएंगे. जो भी संभव होगा किया जाएगा. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विभाग ने इस मामले में सही नहीं दी है अधिकारियों को सचेत करिए.