शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में अजीत जोगी की याचिका पर सुनवाई तीन सप्ताह के लिए बढ़ गई है. अब इस मामले में अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में सुनवाई होगी. अजीत जोगी ने कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

आपको बता दें अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार और राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर कराई थी. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था.

इस मामले में सरकार एसआईटी गठित की है. जिसने अपनी जांच शुरु कर दी है. वहीं मामले में आरोपी बनाए गए बाकी लोगों ने भी एफआईआर निरस्त करने और एसआईटी जांच रोकने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.