रायपुर। जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने पार्टी के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री अब्दुल हमीद हयात को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. इसके साथ ही बिलासपुर से विधानसभा प्रत्याशी रहे बृजेश साहू को भी निष्कासित कर दिया है. दोनों के खिलाफ पार्टी विरोधी काम करने का गंभीर आरोप है.
दोनों को पार्टी से बाहर करने की जानकारी मीडिया में जनता कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने दी है. संजीव अग्रवाल की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि चुनाव के दौरान संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सही तरह से नहीं निभाई गई और पार्टी के लाइन के खिलाफ जाकर काम किया गया. इस तरह से बिलासपुर में चुनाव के दौरान बृजेश साहू की गतिविधियां पार्टी विरोधी रही है. लिहाजा दोनों को तत्काल पार्टी की प्राथमिक सदस्य से निष्कासित किया जाता है.