रायपुर। आज प्रदेश भर में अटल अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है.  यात्रा के बाद अटल के अस्थि का विसर्जन नदियों में किया जाएगा. लेकिन अटल अस्थि कलश यात्रा वैसे तो भाजपा की ओर से निकाली जा रही है लेकिन इस कार्यक्रम को सरकारी स्वरूप भी दे दिया गया है. मतलब सरकारी तंत्र को इस यात्रा में झोक दिया गया. यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी आदेश तक निकाल दिया गया.

सरकारी पत्र जो वायरल हो रहा है वह बस्तर जनपद पंचायत की ओर से निकला है. इसमें जनपद पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी की ओर से सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों को आदेश दिया गया है कि 50-50 लोग गांव से लेकर आए.  भनपूरी से बस्तर मार्ग पर सभी अपने-अपने स्तर प्रचार-प्रसार में सम्मलित कराना सुनिश्चित करेंगे.

सोशल मीडिया में सरकारी पत्र वायलर हो रहा है. कांग्रेस ने आदेश की कॉपी सोशल मीडिया में जारी करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि यह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है. अस्थि कल यात्रा के नाम पर सरकार आंडबर करने में लगी है.