रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के घर एक नया मेहमान ‘नन्ही परी’ आ चुकी है. सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह अब दादा बन गए हैं. रमन सिंह पहले से नाना बन चुके हैं, लेकिन ये उनके बेटे अभिषेक और बहू एश्वर्या की पहली संतान है. दोनों की शादी जून 2011 में हुई थी. पूरे परिवार को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. खुशियों का यह पल आज साढ़े 10 बजे सबको नसीब हुआ.
प्रदेश के सर्वोच्च पद पर काबिज होने के बाद भी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपनी बहू की डिलीवरी के लिए अंबेडकर अस्पताल को चुना. ये उन लोगों के लिए उम्मीद जगाता है जो बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल का रुख करते हैं. इस खबर से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
सीएम पोती को देखने अम्बेडकर अस्पताल पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री के परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं. साथ ही मुख्य सचिव, डीजीपी, सहित कई अधिकारी बधाई देने अस्पताल पहुंचे हुए हैं.