अंकुर तिवारी, पखांजूर. पखांजूर में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल जवान का नाम श्रीभगवान है. बीएसएफ की 114 वीं बटालियन के इस जवान को चार गोलियां लगी है.
इससे पहले आज एक फिर नक्सलियों ने पखांजूर इलाके में गोलीबारी की . प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहलापार में हुई इस मुठभेड़ में बीएसएफ जवान घायल हो गया.
कल सीमावर्ती गढ़चिरौली में हुई थी बड़ी मुठभेड़
गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी इसमें 16 नक्सली मारे गए थे , और वहां बड़ी तादाद में हथियार बरामद की गई है । इस मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी किया गया था.